अब एसी लोकल ट्रेन की टिकट बुक करवाएं मोबाइल से

एसी लोकल जब से मुंबईकरों की सेवा में हाजिर हुई है तबसे यह चर्चा में है क्योंकि इसे यात्री नहीं मिल रहे हैं। अकसर इसे खाली ही दौड़ते देखा जाता है, यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो इसके लिए रेलवे भी नए नए उपाय कर रही है। अब एसी लोकल ट्रेन का टिकट मोबाइल पर भी मिलेगा।

यूटीएस ऐप से करना होगा बुक 

लोगों की यात्रा और भी सुविधाजनक हो इसलिए रेलवे ने यह योजना शुरू की है। एसी लोकल की टिकट को मोबाइल से बुक कराने के लिए यूटीएस ऐप का उपयोग करना पड़ेगा। पहले यात्री को टिकट बुक करवाना पड़ेगा उसके बाद विंडो खिड़की पर जाकर टिकट लेना पड़ेगा।

फर्स्टक्लास के यात्रियों को मिले यह सुविधा 

जब से एसी ट्रेन की शुरुआत हुई है तब से टिकट को लेकर यात्रियों भी संशय की स्थिति बनी हुयी है। साथ ही लोकल ट्रेन के यात्री यह भी मांग कर रहे हैं कि फर्स्ट क्लास के यात्रियों को एसी लोकल में यात्रा करने की अनुमति दी जाए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़