जेट एयरवेज के यात्रियों को एयर इंडिया की खास सौगात

अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर यात्रा के लिए पहले से जिन यात्रियों ने जेट एयरवेज के टिकट बुक कर रखे हैं उनकी लिए निश्चित ही मुश्किल भरा समय आया है। जेट एयरवेज की सेवा पूरी तरह से बंद होने के चलते टिकट के पैसे गंवाते हुए ट्रिप कैंसिल करने की नौबत आ गई है। इस परिस्थिति में यात्रियों की सहायता के लिए एयर इंडिया सामने आया है। अब जेट का टिकट जिन यात्रियों ने पहले से बुक किया है, एयर इंडिया ऐसे यात्रियों को सस्ते में टिकट मुहैया कराएगा। 

'इन' देशों के लिए खास 

एयर इंडिया ने गुरूवार को एक पत्रक निकालकर इस संदर्भ में जानकारी दी है। इस सूचना के अनुसार विदेश में जाने के लिए जेट एयरवेज के टिकट की पहले से बुकिंग करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया सस्ते दर में टिकट मुहैया कराएगा। खासकर पैरिस, लंदन, सिंगापुर, दुबई, हॉन्गकॉन्ग, अबुधाबी, जेद्दाह और मस्कट इ. देशों में जाने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

असुविधा होगी दूर

जेट एयरवेज के यात्रियों के लिए सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने विशेष ऑफर दिया है। जेट एयरवेज की अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए पहले से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया सस्ती दरों में टिकट देगी। जेट एयरवेज की सेवा ठप्प होने के बाद यात्री परेशानी में पड़ गए थे। पर एयर इंडिया की इस मुहिम से उन्हें जरूर राहत की सांस मिलेगी। यात्रियों को असुविधा ना हो इसी मकसद से एयर इंडिया ने यह ऑफर दिया है। .यात्रियों को दिलासा

यात्रियों को दिलासा

जेट एयरवेज की सेवा बंद होने से विदेश जाने वालो की असुविधा टालने के मकसद से एयर इंडिया ने यह ऑफर लाया है। साथ ही इसमें कहीं ना कही एयर इंडिया के धन में भी बढ़ोतरी होने वाली है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़