सांतवें दिन भी जारी है बेस्ट की हड़ताल

पिछलें हफ्तें मंगलवार से जारी बेस्ट कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी है। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निगम संचालित परिवहन के प्रबंधन और हड़तालरत कर्मचारियों की यूनियनों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रहने के कारण गतिरोध बरकरार है। इसके साथ ही अब ओला और उबर के चालको ने भी अपनी मांग पूरा ना होने पर हड़ताल की धमकी दी है।

'बातचीत से ही निकलेगा हल'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा उनकी पार्टी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के बजट के साथ परिवहन के बजट को एक में मिलाने के अपने वायदे को पूरा करेगी। इसके साथ ही उन्होने कहा की कि बेस्ट का निजीकरण अंतिम विकल्प नहीं है। यदि निजीकरण का विचार सामने आता है, तब भी हम बेस्ट का मालिकाना हक नहीं जाने देंगे। बेस्ट का संपूर्ण निजीकरण नहीं होने देंगे।

आज कोर्ट मे सुनवाई

बॉम्बे हाईकोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनेवाली है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था की वो इस मामले को जल्द से जल्द खत्म करे और अगली सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी थी। सोमवार यानी की आज इस मामले में आगे की सुनवाई शुरु होगी।

यह भी पढ़ेअगर बेस्ट कर्मचारियों की ये मांग मानी गई तो बढ़ सकता है बसों का किराया?

अगली खबर
अन्य न्यूज़