50 एसी बसों की नीलामी

मुंबई - बेस्ट प्रशासन द्वारा जल्द ही 50 एसी बसों को नीलाम किया जाएगा। बेस्ट समिति के सदस्यों ने बसों के नीलामी का प्रस्ताव रखा था जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया। बेस्ट ने 282 एसी बसों को खरीदा था जिसमें से 106 बसें सड़क पर दौड़ रही हैं। जिनकी हालत खस्ता हो चुकी है साथ ही उसे सवारी भी नहीं मिलती। दूसरी तरफ इन बसों की देखभाल और प्रबंध पर पिछले पांच वर्षों में 400 करोड़ रुपए का खर्च आया है और बदले में सिर्फ 80 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। जिसे देखते हुए बेस्ट ने भंगार हो चुकी 50 एसी बसों की नीलामी का प्रस्ताव रखा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़