लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हरिद्वार वातानुकूलित एक्सप्रेस के एचओजी में बदलाव

मध्य रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हरिद्वार वातानुकूलित एक्सप्रेस को और भी अत्याधूनिक बनाने के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर डीजल पावर कार के एओजी यानी की (हेड ऑन जनरेशन) में एक बदलाव किया है। इस बदलाव के कारण ईंधन की बचत हो सकेगी। रेलवे को इस परिवर्तन से प्रति वर्ष 2.85 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद है। 29 मार्च को सफल परीक्षण के बाद, 2 अप्रैल, 12171 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेन ने HOG की मदद से 20 डिब्बों को पूरा किया और इसे चलाया गया।

रेलवे की नई पहल , अब समय से आ सकती है लोकल ट्रेन!

मध्य रेलवे का कहना है की 60 घंटे के इस गाड़ी के प्रवास में 120 लीटर इंधन की बचत हुई। रेलव ने इसके पहले भी

अगली खबर
अन्य न्यूज़