रेलवे यात्री मांगें मोर...

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मस्जिद - मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की कम होने की वजह से यात्रियों में भारी नाराजगी है। यहां पर दिनभर टिकट की एक ही खिड़की खुली रहती है, जबकि यहां पर पांच टिकट काउंटर बने हैं लेकिन खुलती सिर्फ एक ही है। जिसकी वजह से ड्यूटी आवर्स में यहां पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। पास ही लगी इलेक्ट्रिक सीवीएम मशीन पिछले दो महीने से बंद पड़ी है। इस बारे में वरिष्ठ नागरिक प्रभाकर कोंबेकर का कहना है कि टिकट काउंटर की कमी के चलते नाहक ही यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस बारे में स्टेशन प्रबंधक से शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़