तमिलनाडु और गुजरात के लिए 16 जुलाई से शुरू होगी हमसफर एक्सप्रेस

मुंबई से तमिलनाडु और गुजरात जानेवालों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर जारी की गई है। रेलवे ने गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत कर दी है और इसके साथ ही इस गाड़ी को वसई रोड और पनवेल स्टेशन पर भी रोका जाएगा। हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत 16 जुलाई से होगी।

गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस

गाड़ी क्रमांक 19424

कब चलेगी- 16 जुलाई 2018 से 30 जुलाई 2018 तक ( हर सोमवार )

कितने बजे- दोपहर 1.50 बजे

कब पहुंचेगी- बुधवार सुबह 11.30 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी

यह भी पढ़े- एलफिंस्टन-परेल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाला एफओबी यात्रियों के लिए खुला

तिरुनेलवेली-गांधीधाम हमसाफर साप्ताहिक एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या- 19423

कब चलेगी- 19 जुलाई 2018 (प्रत्येक गुरुवार) क

कितने बजे- सुबह 7.45 बजे

कब पहुंचेगी - शनिवार शाम 05.45 बजे

किन किन स्टेशनों पर रुकेगी

अमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव, कारवार, मैंगलोर जं., कोज़ीखोडे, शोरानूर, एर्नाकुलम, तिरुअनंतपुरम

5 जुलाई, 2018 से इस गाड़ी के टिकट रेलवे विंडो और आईआरसीटीसी के वेबसाईट से बुक कर सकते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़