फर्जी आईडी कार्ड बना कर लोकल ट्रेन में यात्रा करने वालों पर हो रही कार्रवाई

जहां एक तरफ लोकल ट्रेनों (local train) में केवल अति आवश्यक सेवाकार्यों में रत लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति है तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग भी लोकल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कई दिनों से मांग कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग फर्जी आईडी कार्ड (ID Card) के जरिये यात्रा कर रहे हैं।

अंधेरी स्टेशन (andheri station) में टीसी ने एक ऐसे यात्री को पकड़ा जो फर्जी आईडी कार्ड पर लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहा था। बाद में इसे जीआरपी को सौंप दिया गया। GRP से पूछताछ में इस शख्स ने बताया कि, उसे यह फर्जी आईडी कार्ड एक उसके पहचान वाले ने दिया जो झेरोक्स की दूकान चलाता है। अब जीआरपी इस मामले की जांच में जुट गई है कि, इस तरह से उस दूकानदार ने और कितने लोगों को फर्जी आईडी बांटी है, साथ ही दूकानदार की भी तलाशी जारी हैं।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के चलते घोषित किये गए लॉकडाउन (lockdown) में सभी लोकल ट्रेनें भी बंद कर दी गयी थीं, लेकिन जून महीने में आवश्यक कर्मियों की जरूरतों को देखते हुए सीमित संख्या में कुछ ट्रेनों को चलाया गया। जिसे बाद में अनलॉक (unlock) के दौरान बढ़ाया भी गया।

फिलहाल इस समय मुंबई (mumbai) में सिर्फ 506 लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही इन ट्रेनों में अब भीड़ भी होने लगी है। लेकिन रेलवे ने जांच में पाया है कि फर्जी आईकार्ड बना कर कुछ लोग इन ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रेलवे उनपर FIR दर्ज कर रही है। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने सघन चेकिंग अभियान भी शुरू किया है।

वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक चेकिंग अभियान के तहत रोज औसतन 20 ऐसे मामले पाए जा रहे हैं जिनमें यात्री फर्जी आईडी कार्ड के जरिए लोकल ट्रेनों में सफर कर रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़