जब मोटरमैन भूल गया ट्रेन रोकना...

मुंबई में लोकल ट्रेन देरी से चलना या कैंसल हो जाना आम बात है लेकिन क्या कभी आप ने सुना है की कोई लोकल रेल बिना किसी स्टेशन पर रुके ही आगे बढ़ जाए। जी , हां , यह वाकया हुआ मुंबई के मालाड स्टेशन पर जहां चर्चगेट से मालाड जानेवाली गाड़ी मालाड ना जाकर सीधे पहुंची कांदिवली। जिसके कारण कई यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े- एसी लोकल में मालडिब्बे को जगह नहीं

सोमवार की सुबह चर्चगेट से मालाड लोकल की गाड़ी का संचालन करनेवाले मोटरमैन ने रेल को मालाड में ना रोककर इसे सीधे कांदिवली स्टेशन ले  गया। जब इस बार में मोटरमैन से पूछा गया तो उन्होने बताया की वह ट्रेन को रोकना 'भूल गए' थे।

(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़