मुंबई- CSMT प्लेटफॉर्म विस्तार के लिए 15 दिन का ब्लॉक

मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के प्लेटफार्म क्रमांक 10-11 का विस्तार कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है और इसके चलते लोकल और मेल-एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। शुक्रवार रात 17 मई से 1 जून तक रोजाना रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक छह घंटे का रात्रिकालीन ब्लॉक रहेगा। (Mumbai 15 days block for CSMT platform extension)

सीएसएमटी स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 10-11 के विस्तार के लिए इंजीनियरिंग-विद्युतीकरण संबंधी इंटरलॉकिंग कार्य पूरा किया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक लिया जाएगा। शुक्रवार से अगले 15 दिनों के लिए दोपहर 12.14 बजे सीएसएमटी-कसारा लोकल आखिरी होगी। ब्लॉक के दौरान सीएसएमटी से भायखला के बीच लोकल सेवा बंद रहेगी, वहीं रात 9:43 बजे कर्जत-सीएसएमटी लोकल कल्याण से सीएसएमटी के लिए रात 10:34 बजे आखिरी लोकल होगी पहली सीएसएमटी-कर्जत लोकल सुबह 4:47 बजे रवाना होगी।

लखनऊ-सीएसएमटी पुष्पक एक्सप्रेस, अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसएमटी, मडगांव-सीएसटीएम जनशताब्दी एक्सप्रेस, मडगांव-सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस, मैंगलोर जंक्शन-सीएसएमटी एक्सप्रेस, हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस, होस्पेट जंक्शन-सीएसएमटी एक्सप्रेस, साईनगर शिरडी-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसटीएम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

दादर से रवाना होने वाली ट्रेनें

सीएसएमटी-चेन्नई सुपरफास्ट मेल, सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस, सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस, सीएसएमटी-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस, सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस

रद्द होकर पनवेल स्टेशन से रवाना होगी

सीएसटी-मडगांव कोंकण कन्या एक्सप्रेस पनवेल स्टेशन से रवाना होगी और मडगांव-सीएसटीएम मंडोवी एक्सप्रेस केवल पनवेल तक ही चलाई जा

यह भी पढ़े-  मोबाइल ऐप और ऑनलाइन से इस तरह से डाउनलोड कर सकते है मतदान पर्चियां

अगली खबर
अन्य न्यूज़