रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए निर्णय लिया है कि अब ट्रेनों के दौरे को बढ़ाया जाएगा। मध्य रेलवे के इस निर्णय से कयास लगाये जा रहे हैं कि इससे अब ट्रेनों में होने वाली गर्दी में कमी होगी। मध्य रेलवे के द्वारा जारी किये गये टाइम टेबल के अनुसार अप्रैल के दूसरे हफ्ते से दिवा के लिए अब तेज गति की 10 लोकल गाडियां चलेगी। इसके साथ ही ट्रांस हार्बर यात्रियों के लिए भी ट्रेनों के दौरे के संख्या में अतिरिक्त 10 दौरे बढ़ाये गये हैं।

मध्य रेलवे ने यह निर्णय इसीलिए लिया कि इससे मेन लाइन में कमी के अंतर को पूरा किया जा सकेगा। इस समय मध्य रेलवे में ट्रेन एक दिन में कुल 1658 दौरा पूरी कर रही हैं जिसमें 836 दौरा मध्य रेलवे, हार्बर में 590 दौरा और ट्रांसहार्बर में 232 दौरा है।

मध्य रेलवे के इस निर्णय से जल्द ही दिवा के यात्रियों को 10 फ़ास्ट लोकल के और ट्रांसहार्बर के यात्रियों के लिए भी 10 दौरे बढ़ाये जाएंगे जिससे मध्य रेलवे में होने वाली भीड़ से निजात मिलने के संभावना लगायी जा रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़