‘अगला स्टेशन ओशीवारा’

  • अर्जुन कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - पश्चिम रेलवे का बहु प्रतीक्षित ओशीवारा स्टेशन आखिरकार रविवार, 27 नवंबर से सेवा में आने वाला है। पश्चिम रेलवे के उपनगरीय मार्ग पर 37 वें स्टेशन ओशिवरा स्टेशन पर पर सबी बोरीवली स्लो लोकल रुकेंगी। स्टेशन का उद्घाटन जैसे ही संपन्न होगा वैसे ही सेवा शुरु हो जाएगी।

यात्रियों की मांग के मुताबिक गोरेगांव और जोगेश्वरी के बीच में यह स्टेशन बनाया गया है। पर बीते अनेक सालों से यह काम प्रलंबित पड़ा था, आखिरकार अब इसका मुहूर्त बन चुका है। इसका उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभू के हाथों संपन्न होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़