यात्रि‍गण कृपया ध्यान दें... अब एल्फिन्स्टन रोड की जगह प्रभादेवी रुकेंगी ट्रेनें

राज्य में नई सरकार आने के बाद से रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का दौर शुरू हो गया है। राज्य के शीतकालीन सत्र में सरकार ने 'एल्फिन्स्टन रोड’ रेलवे स्टेशन का नाम ‘प्रभादेवी’ और 'छत्रपति शिवाजी टर्मिनस’ का नाम ‘छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। जिसके बाद इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया था। केंद्र सरकार ने इन दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

एल्फिन्स्टन रेलवे स्टेशन का नाम प्रभादेवी करने की सबसे पहले मांग परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने 1991 में ही की थी। इससे पहले ओशिवारा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर राम मंदिर कर दिया गया था। वहीं कुछ दिन पहले भाजपा विधायक राज पुरोहित ने मरीन लाइन्स स्टेशन का नाम बदलकर मुंबादेवी करने की मांग की थी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़