महिला सुरक्षा : सभी पब्लिक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट वाहनों में पैनिक बटन होना अनिवार्य

पब्लिक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने खटुआ समिति की सिफारिश पर यह निर्णय लिया है कि अब सभी वाहनों में एक पैनिक बटन लगाया जायेगा। इन वाहनों में रिक्शा, टैक्सी, सहित ओला और उबर की प्राइवेट टैक्सियां भी शामिल होंगी। इन वाहनों में यह पैनिक बटन छह महीने के अंदर लगाना अनिवार्य होगा। 

यह भी पढ़े : ओला ड्राईवर ने की महिला के साथ बदतमीजी, महिला ने फेसबुक पर लिखा

डीएनए अख़बार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार समिति ने बताया कि पैनिक बटन जीपीएस सिस्टम से कनेक्ट रहेगा जिससे दुर्घटना होने पर वाहनो का आसानी से पता लगाया जा सकेगा और संकट में फंसे यात्री की मदद समय पर हो पाएगी।

यह भी पढ़े : ओला- उबर के किराएं पर अब सरकार का रहेगा कंट्रोल

समिति की सिफारिश पर अब आरटीओ की तरफ से उन नए पब्लिक प्राइवेट वाहनों को परमिट जारी नहीं किया जाएगा जिन वाहनों में पैनिक बटन नहीं लगा होगा।

यह भी पढ़े :उबर ड्राइवर ने गाड़ी में ही इस अभिनेत्री के साथ की शर्मनाक हरकत

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सार्वजनिक वाहनों में छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए, विशेषकर ओला या उबर जैसी प्राइवेट परिवहन सेवा में ड्राइवरों द्वारा महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करके की कई घटनाए सामने आई। यहाँ तक कि टीवी सेलिब्रिटी मल्लिका दुआ ने भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को सांझा किया था।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़