हाइपर लूप सेवा: 2026 तक होगी सेवा में हाजिर?

पुणे-मुंबई चलने वाली बहुप्रतीक्षित यातायात सेवा 'हाइपर लूप' 2026 तक लोगों की सेवा में हाजिर हो सकती है। पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरणा (पीएमआरडीए) के कमिश्नर किरण गीते ने आशा जताई है कि हम प्रयासरत हैं कि इसका कार्य जल्द से शुरू हो, अगर इसका काम शुरू होता है तो इसे 8 साल में पूरा किया जा सकेगा। आपको बता दें कि अमेरिकन कंपनी 'वर्जिन हाइपरलूप' नामकी कंपनी पुणे से मुंबई के लिए 'हाइपरलूप' के लिए निर्माण कार्य कर रही है। बताय जाता है कि इससे मुंबई से पुणे जाने या आने में मात्र 14 मिनट ही लगेंगे।  

2026 तक कार्य हो सकेगा पूरा

मुंबई लाइव से बात करते हुए गीते ने बताया कि इस संबंध में सभी सर्वे पूरा कर लिया गया है, और सर्वे फ़ाइल की मंजूरी के लिए सीएम के पास भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द से मंजूरी मिल जाएगी और इस योजना को 2026 तक पूरा करा लिया जायेगा।

सर्वे का काम पूरा,सीएम के मंजूरी का इन्तजार

पुणे म्युनिसिपल और वर्जिन हाइपरलूप के बीच 2 महीने पहले एक करार हुआ था। इस करार के अनुसार इसकी व्यवहारिकता पर भी विचार किया गया था, इसके आगे की क्रियान्वयन को लेकर सभी पक्षों का अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट 6 हफ्ते में पेश करने का समय दिया गया था।इस रिपोर्ट के बारे में गीते ने बताया कि रिपोर्ट में इस योजना के बारे में सकरात्मक प्रतिसाद मिला है। अगले हफ्ते इस रिपोर्ट को सीएम के पास पेश किया जायेगा। सीएम द्वारा इसे हरी झंडी देने के बाद ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

गीते के अनुसार प्रस्ताव पास होने के बाद इसकी लगत और कमाई की रुपरेखा तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 3 से 4 महीने लगेंगे। यानि अगले छह महीने में भी काम पूरा होता है तो भी आने वाले 8 सालों में इस योजना को पूरा किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : बूलेट ट्रेन से भी तेजी होगी भविष्य की हाइपर लूप

दुबई और अमेरिका में है चालू

इस काम को अमेरिकन कंपनी वर्जिन हाइपरलूप पूरा करा रही है। यह सेवा अमेरिका और दुबई में पहले से ही चालू है। भारत में इसे पुणे-मुंबई रूट पर चलाया जायेगा। इस योजना की जिम्मेदारी पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पास है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़