आरपीएफ ने लौटाया बैग

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

कांदिवली- 22 अक्टूबर को तकरिबन 9 बजे कांदिवली स्टेशन पर तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल अरुण कुमार मिश्रा को कांदिवली कारशेड में आयी लोकल को चेक करने के दौरान 5000/- नगद, एक आधार कार्ड व कुछ कागजात मिले। जिसकी सुचना अरुण कुमार मिश्रा ने बोरीवली थाना के SIPF बिजेंद्र सिंह यादव को दी गई। SIPF बिजेंद्र सिंह यादव ने मिले कागजात के आधार पर यात्री से संपर्क कर उसे थाने पर बुलाया। यात्री का नाम मितेश नरेन्द्रभाई छाटबार था। जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है। जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के कारण मितेश अपनी एक प्लास्टिक की थैली स्टेशन पर ही भुल गया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़