ड्राइवर और कंडक्टर ने बचाई जानें

  • मनोज कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

अंधेरी - अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड पर रविवार को बेस्ट की बस में आग लग गई थी। यह बस मुलुंड आगार की थी। बस में लगी आग इतनी भयंकर थी कि बस जलकर खाक हो गई। इस बस में 15 से 20 यात्री थे। पर बस चालक और बस कंडक्टर ने इन सभी की जान बचा ली। आग लगते ही चालक और कंडक्टर ने बस को खाली कराया। उनकी इस सतर्कता से यात्रियों समेत उनकी भी जान बची। उनके इस कार्य की चारों तरफ सराहना हो रही है। बस चालक का नाम चंद्रकांत सूर्यवंशी और कंडक्टर का नाम गणपत कचरे है।

चंद्रकांत सूर्यवंशी और गणपत कचरे का कहना है कि हमें जैसे ही अंदाजा लगा कि बस में आग लग गई है, हमने लगे हाथ बस को खाली कराया, जिसके बाद सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट हुआ।

कहना चाहिए कि फायर ब्रिगेड द्वारा जो इन्हें ट्रेनिंग मिली थी उसे सही से इस्तेमाल किया गया। उनका यह जज्बा तारीफ के काबिल है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़