उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां के बीच लाइन डबलिंग के चलते मध्य रेलवे के अंतर्गत उत्तर भारत-मुंबई के बीच कई एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस वजह से भीड़ के समय में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
खबरों की माने तो उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां के बीच लाइन डबलिंग का काम किया जाना है। इस वजह से उत्तर रेलवे ने मध्य रेल से निकलने वाली कई महत्वपूर्ण गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। गाड़ियां 27 मई से 4 जून तक प्रभावित रहेंगी।
27, 28, 30 मई और 1 जून को एलटीटी से छूटने वाली गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस रद्द
28 मई से 4 जून तक एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017) रद्द
29 मई और 31 मई को एलटीटी से छूटने वाली (11059) छपरा गोदान एक्सप्रेस रद्द
30 मई को एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस (5017)
अप दिशा की रद्द सेवाएं
27 मई से 2 जून तक गोरखपुर से छूटने वाली (15018) गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द
28,31 मई और दो जून को छपरा से मुंबई के लिए छूटने वाली छपरा गोदान एक्सप्रेस (11060) रद्द
29,30 मई और 1, 3 जून 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस रद्द
1 जून को आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द