गर्मियों में गांव जानेवाले और गांव से आनेवाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई से पटना और पटना से मुंबई के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखते हुए रेलवे मुंबई और पटना के बीच एक दिन ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस चलाएगा। इस गाड़ी में 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 22 कोच रहेंगे।
क्हां कहां रुकेगी ट्रेन
ये ट्रेन दादर, थाने, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, न्यू कटनी जंक्शन, सिंगरौली, ओबराडैम, रेनूकूट, गरवा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, पतरातू, गुमिया, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद रुकेगी।
गोरखपुर से लखनऊ होते हुए मुंबई स्पेशल ट्रेन
15 और 22मई गोरखपुर से लखनऊ होते हुए मुंबई तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के चलने से मुंबई वापस आनेवाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन 02047 मुम्बई -गोरखपुर स्पेशल 13 एवं 20 मई 2019 को मुंबई से शाम 4:40 बजे रवाना होगी।