एसटी कर्मचारियों को नई गणवेश का इंतजार

खाकी रंग के शर्ट और पैंट में दिखनेवाले एसटी के वाहन चालक और कंडक्टर के गणवेशों को बदलने का निर्णय एसटी महामंडल ने लिया था। इन गणवेशों के लिए कई कंपनियों ने अपनी इच्छा सरकार के सामने रखी थी। इस कार्य के लिए आवेदन भी मंगाए गए। लेकिन एसटी महामंडल की ओर से एक फिर से आवेदन मांगे गए है जिसके कारण कर्मचारियों के गणवेश आने में कुछ और समय लग सकता है।

नैशनल इंस्टिट्यूट फैशन टेक्नोलॉजी पर चार महिने पहले ही नए गणवेश पर चर्चा की गई थी। लेकिन कई आवेदन एसकी महामंडल तक पहुंचे ही नहीं , जिसके कारण एक बार फिर से आवेदन मगाए गए है। नैशनल इंस्टिट्यूट फैशन टेक्नोलॉजी ने एसटी कर्मचारियों के लिए नए गणवेश की डिजाईन को तैयार किया है।

चालक और कंडकटरो के लिए खाकी रंग की गणवेश होगी। जिसमें महामंडल का चिन्ह और कर्मचारी का नाम होगा। साथ ही चालक और कंडक्टर के गणवेश में दो पट्टे लगे होंगे। जिससे अगर हादसे होते है तो चालक औऱ कंडक्टर की पहचान कर सके।

अगली खबर
अन्य न्यूज़