लोकल की टिकट अब कार्ड से

मुंबई - अब मुंबई में लोकल से यात्रा करनी है, तो आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी टिकट ले सकते है। मध्य रेलवे ने अलग अलग स्टेशनों पर 21 पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) लगाये है। जिनमें से CSMT में 10, भायखल्ला में 2, कुर्ला में 2, घाटकोपर में 3 और एलटीटी में 3 पीओएस है। इन पीओएस से अब आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर टिकट ले सकते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़