मुंबई के बाहर व्यावसायिक परमिट की मांग

  • मिलिंद सागरे & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - मोबाइल ऐप पर आधारित ओला, उबेर टैक्सी कंपनियों की वजह से काली-पीली टैक्सी को बहुत नुकसान उठाना पड़ा रहा है। इस स्पर्धा में बने रहने के लिए मुंबई के बाहर व्यवसाय करने की परमिट देने की मांग मुंबई टैक्सीमेन्स यूनियन ने परिवहन विभाग से पत्र द्वारा की है। सवा दो साल से ओला, उबेर और काली-पीली टैक्सी के बीच कड़ी स्पर्धा देखी जा रही है। यात्रियों को विविध सहुलियत देने की वजह से ऐप आधारित टैक्सियों की मांग ज्यादा बढ़ गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़