उबर ड्राइवर को भेजोगे मास्क वाली सेल्फी, तो ही होगी बुकिंग

उबर इंडिया (uber india) ने राइडर मास्क वेरिफिकेशन सेल्फी (rider mask verification selfie) फीचर लॉन्च किया है। यह सुविधा उन लोगों के लिए पेश की गई है जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में बिना मास्क के उबर कैब (uber cab) में यात्रा की है।

उबर द्वारा लगभग 1,250 यात्रियों को टैग किया गया है। उबर पिछले कुछ हफ्तों से बिना मास्क (without mask) पहने यात्रा करने वाले यात्रियों को टैग भी कर रहा है।

उबर इंडिया के मुताबिक, जिन यात्रियों को टैग (tag) किया गया है, उन्हें अपनी अगली सवारी की बुकिंग के समय मास्क पहनकर सेल्फी लेनी होगी और इस सेल्फी को उबर के पास भेजना होगा। उबर ने यह फीचर इसी साल सितंबर महीने में अमेरिका (america) और कनाडा (canada) में लॉन्च किया था। वहां मिली सफलता के बाद, उबर ने अब भारत (india) में भी इस फीचर को लॉन्च कर दिया है।

उबर इंडिया के एक अधिकारी पवन वैश्य ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई यात्री बिना मास्क के उबर से यात्रा करते पाए गए। इस तरह से यात्रा करना यात्री और कैब ड्राइवर (uber cab driver) दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। इतने यात्री जो बिना मास्क के पहले यात्रा कर चुके हैं, उन्हें टैग किया गया है।

उबर ने कोरोना काल के दौरान यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ड्राइवरों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। उबर ड्राइवर को सेवा देेनेे से पहले मास्क पहने हुए खुद की एक सेल्फी (selfie) उबर इंडिया यानी संबंधित मुख्य ऑफिस में अधिकारी के पास भेजनी होगी।उसके बाद ही कंपनी की तरफ से ड्राइवर की सेवा स्वीकार की जाएगी।

गौरतलब है कि, पूरे भारत से अब तक 17.44 मिलियन से अधिक ड्राइवरों के सेल्फी उबर इंडिया के पास आ चुकी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़