मलाड - सबसे खास दिखने वाले बप्पा की होड़ में श्याम निर्मल मित्र मंडल मलाड ने बाजी मारी है। बप्पा की 8 फुट ऊंची मूर्ति 10 किलो जलेबी, 1 किलो भावनगरी गठिया, 3 किलो फाफड़ा, 2 किलो घर के बने गठिया से तैयार हुई है। बप्पा का कुल वजन 21 किलो है। बप्पा काफी यमी है। जिस वजह से चीटियों ने इन्हें घेर रखा है। हलांकि बचाव के लिए कीटनाशक पाउडर का उपयोग किया गया है।