Advertisement

बीएमसी के चल टॉयलेट बने अचल !


बीएमसी के चल टॉयलेट बने अचल !
SHARES

कोलाबा - बीएमसी ने स्वच्छ मुंबई, सुंदर मुंबई का नारा दिया है। पर बीएमसी खुद इसका पालन करते नजर नहीं आ रही है। कोलाबा के भदवा पार्क चौक पर जगह जगह लोगों की सुविधा के लिए चलते फिरते शौचालय तैयार किए गए। पर इनकी हालत बेहद ही खराब है, गंदगी के साथ साथ ये ये टूटे भी हैं। जिससे लोग इनका उपयोग नहीं कर रहे हैं।  

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें