विलेपार्ले - शिवाजी वस्तू संग्राहलय की एतिहासिक वस्तूओं को जनता को दिखाने के लिए ‘म्युजिम बस’ की शुरुआत पिछलें साल की गई थी। बस गुरुवार को साठे कॉलेज पहुंची। जहां इसे देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। ये बस सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शाठे कॉलेज में थी।