मुंबई - देशभर के 33 नामचीन चित्रकार एक प्लेटफॉर्म पर आकर अमल्गमेशन -2 नाम के कार्यक्रम का आयोजनक किया। चित्रकारी और शिल्पकार का अनोखा संगम इस आयोजन में देखने को मिला। ब्रीचकैंडी के सिमरोजा आर्ट गैलरी में इसका आयोजन किया गया। इस कला प्रदर्शन का उद्घाटन सिमरोजा आर्ट गैलरी की संचालिका डॉक्टर फिरोजा गोदरेज ने किया।