लालबाग- पिछलें कई दिनों से लड़कियों पर होनेवाले अत्याचार बढ़ते ही जा रहे है । शनिवार को मुलुंड में एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई । गुरुकुल स्कूल ऑफ आर्ट के छात्रों ने चित्रों के माध्यम से लड़कियों पर बढ़ रहे अत्याचार का विरोध किया है । बच्चो ने साथ ही ओरोपियों को जमानत ना देने व लड़कियों को कराटे और जुड़ों की ट्रैनिंग देने की बात भी कही ।