बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने लगातार अपनी फिल्मों और टीवी शोज के माध्यम से समाजिक मुद्दों को उठाया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के गांवों में उनका पानी फाउंडेशन बहुत अच्छा काम कर रहा है। पर हाल में जो उन्होंने किया है वह इन सबसे ऊपर है।
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के साउंड इंजीनियर शाजित कोयरी को अचानक स्ट्रोक आ गया था। परिवार के लोग तुरंत उनको लीलावती अस्पताल ले गए। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद अस्पताल में उनको कोई बेड नहीं मिला। न डॉक्टर देखरेख के लिए आये और न ही जांच हुई। बहुत देर होने के बाद परिवार वालों ने हताश होकर आमिर खान को मदद के लिए कॉल किया।
आमिर खान बिना कुछ सोचे विचारे तत्काल आधीरात को अस्पताल पहुंच गए। आमिर ने शाजित को तुरंत अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया। अब वहां उनका इलाज जारी है। साथ ही खबरों की माने तो शाजित अब खतरे से बाहर हैं।
आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के काम में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल सानिया मल्होत्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।