बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बदला' ने लगभग 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए यह बड़ी सफलता है। पर इस फिल्म की सफलता के बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर से लेकर किसी ने बात नहीं की और यह बात अब बिग बी को खटग गई है। उन्होंने यह नाराजगी ट्वीट करके निकाली है। जिस पर शाहरुख भी सामने आ गए हैं।
Sir hum toh wait kar rahein hain ki aap party kab de rahein hain hum sabko! We r waiting outside Jalsa every nite! https://t.co/9vix8rvwuP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2019
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि फिल्म ने इतना अच्छा बिजनेस किया है लेकिन न ही मेकर्स इसके लिए उत्साहित हैं न ही प्रोड्यूसर और न ही डिस्ट्रीब्यूटर, न ही इंडस्ट्री से जुड़े लोग। किसी के पास समय नैनो सेकंड का टाइम भी नहीं है कि फिल्म की तारीफ कर दें।
Sir film aapki hai…acting aapki hai…Hit aapki wajah se hai…aap na hote toh film hi na hoti. Toh party…bhi??https://t.co/7cunRO68rC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 10, 2019
अमिताभ के इस ट्वीट के बाद ही शाहरुख खान ने लिखा कि सर हम तो वेट कर रहे थे कि आप कब सबको पार्टी दे रहे हैं। हम हर रोज जलसा के बाहर वेट कर रहे हैं।
शाहरुख के इस ट्वीट के बाद फिर से बिग बी ने लिखा कि ओए फिल्म में काम हमने किया, प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन में निस्वार्थ योगदान हमने दिया, अब पार्टी भी हम दें। हर रोज जलसा के बाहर कोई नहीं आता।
अमिताभ के इस ट्वीट का जवाब देते हुए फिर शाहरुख ने लिखा कि सर फिल्म आपकी, एक्टिंग आपकी है। हिट आपकी वजह से हुई है... आप न होते तो फिल्म ही न होती। तो पार्टी... भी?
इन दोनों सुपरस्टार्स का यह अंदाज देखकर फैंस भी परेशान हो उठे हैं कि यह सिर्फ एक मजाक था या बिग बी, शाहरुख पर सच में भड़क गए हैं?
'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है। फिल्म की कहानी के मर्डर मिस्ट्री पर बनाई गई है जो एक स्पेनिश फिल्म का रीमेक है। शाहरुख खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।