बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब हमेशा के लिए एक-दूसरे के बंधन में बंध गए हैं।14-15 नवंबर को जहां दुनिया ने दीपवीर को उनकी शादी की बधाई और शुभकामनाएं दी तो वहीं अब शादी के बाद एक विवाद भी उठ खड़ा हो गया है। इस विवाद से दीपवीर को परेशानी भी हो सकती है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपवीर ने 14 तारीख को कोंकणी रीति रिवाज से शादी की थी जबकि 15 तारीख को सिंधी रीति-रिवाज से शादी की। 15 तारीख को शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद दीपवीर को गुरुद्वारा जाना था लेकिन बजाय गुरूद्वारे जाने के श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ही इटली के होटल में ही ले आए, जिसके बाद वहां रह रहे सभी भारतीय सिख समुदाय नाराज हो गया है।
आपको बता दें कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को होटल में लेकर जाना सख्त मना है। अकसर सभी खुद जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने शीश नवाते हैं।
अब यह सवाल उठ रहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विदेशी मामले में दखल देगी या नहीं? अब इस मामले में इटली के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर किसके कहने पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को होटल भेजा गया?