क्रिकेट हमारे देश में हमेशा से ही लोगों के दिल में बसता रहा है। लोगों ने इस खेल को जो प्यार दिया है वह अभी तक भारत में किसी और खेल को प्यार नहीं मिला है। साथ ही क्रिकेट पर जब भी फिल्में बनी हैं, लोगों ने उन्हें हाथो हाथ लिया है। अब साल खत्म होने जा रहा है और अगले साल एक नहीं 3-3 क्रिकेट पर बड़ी फिल्मे रिलीज होंगी।
83
पहले नंबर पर रणवीर सिंह स्टारर ‘83 है, जो 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्वकप जीत पर बनी है। रणवीर सिंह पहली बार किसी फिल्म में एक क्रिकेटर का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिल देव की बायोपिक है। कबीर खान द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर के अपोजिट उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
जर्सी
‘कबीर सिंह’ की अपार सफलता के बाद शाहिद कपूर 'जर्सी' की शूटिंग में जुट गए हैं। यह फिल्म गौतम टीन्नानुरी की तेलगु में बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। तेलगु में भी यह फिल्म इसी नाम से बनी थी। तेलुगु में इसके हीरो नानी थे। फिल्म की कहानी ऐसे असफल क्रिकेटर की है, जो सारी चीजों को दरकिनार करते हुए अपनी 30 साल की उम्र में फिर से क्रिकेट में वापसी का प्लान बनाता है। यह फिल्म भी 2020 में रिलीज होगी।
मिथाली राज बायोपिक
‘सांड की आंख’ और ‘मिशन मंगल’ की सफलता का जश्न मना रही तापसी पन्नू अब क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक की तैयारी में जुट गई हैं। इस फिल्म में तापसी लीड रोल में नजर आएंगे। तापसी इस फिल्म को लेकर बेहद खुश हैं, क्योंकि पर्सनल लाइफ में भी वे स्पोर्टेस से जुड़ी रही हैं।
बॉलीवुड में इससे ‘लगान’, ‘पटियाला हाउस’, ‘इकबाल’ और ‘जन्नत’ जैसी फिल्में आ चुकी हैं जो क्रिकेट पर आधारित रही हैं और हिट भी रही हैं। इनके अलावा एमएस धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और तेंदुलकर की बायोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ दर्शकों को खासी पसंद आई थीं।