Advertisement

‘बटला हाउस’ एनकाउंटर को जॉन अब्राहम करेंगे लीड

19 सितंबर, 2008 को दिल्ली के बटला हाउस इलाके में पुलिस और कथित चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में साजिद और आतिफ नाम के दो लड़के मारे गए थे।

‘बटला हाउस’ एनकाउंटर को जॉन अब्राहम करेंगे लीड
SHARES

‘परमाणु’ की सफलता के बाद बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के सितारे बुलंदियों पर हैं। जहां 15 अगस्त को ‘सत्यमेव जयते’ रिलीज के लिए तैयार है वहीं उनकी एक और फिल्म का अनाउन्समेंट हो गया है। निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘बटला हाउस’ में जॉन एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने जा रहे हैं। साथ ही इस फिल्म को जॉन, भूषण कुमार और निखिल आडवाणी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

 

असल जिंदगी से जुड़ी कहानियां जॉन की पसंद

जॉन अब्राहम ने ‘बटला हाउस’ फिल्म की घोषणा करते हुए कहा, असल जिंदगी से जुड़ी कहानियां मुझे हमेशा से प्रभावित करती रही हैं, ऐसी कहानी से जुड़ने और काम करने के लिए मैं तैयार रहता हूं।

 

किरदार के लिए जॉन की बॉडी फिट

जॉन इस फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव का किरदार निभाएंगे। फिल्म की कहानी दिल्ली में हुए बटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। इस केस को दिल्ली पुलिस के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने लीड किया था। निखिल आडवाणी का मानना है कि संजीव कुमार यादव के किरदार में जॉन एकदम फिट बैठते हैं। उनकी बॉडी, हाइट सब कुछ इस रोल के लिए एकदम सही है।


बटला हाउस एनकाउंटर मामला

19 सितंबर, 2008 को दिल्ली के बटला हाउस इलाके में पुलिस और कथित चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में साजिद और आतिफ नाम के दो लड़के मारे गए थे, जिन्हें पुलिस ने चरमपंथी बताया था जबकि दो आतंकी मोहम्मद सैफ और जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक आतंकी भागने में सफल रहा था हालांकि बाद में 2010 में उसे आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया था।  इस एकाउंटर को कुछ नेताओं ने फर्जी करार दिया था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

 

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें