बॉलीवुड की नटखट और चुलबुली एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। आज काजोल की आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का पहला लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म में काजोल के साथ रिद्धि सेन नजर आने वाले हैं। फिल्म का पहला पोस्टर काजोल के पति अजय देवगन ने रिलीज किया है।
अजय देवगन ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर काजोल की आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, वह यहां है, वहां हैं, हर जगह है। 'हेलीकॉप्टर ईला' 14 सितंबर को आ रही है।She's here, there, everywhere!!! #HelicopterEela is coming on 14th September.@KajolAtUN @riddhisen896 @pradeepsrkar @HelicopterEela @ADFfilms @PenMovies @jayantilalgada pic.twitter.com/DAkQklVzRw
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 5, 2018
फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जो तमाम मुसीबतों के बाद भी अपने सिंगर बनने के सपना को पूरा करना चाहती है। फिल्म में रिद्धि सेन काजोल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। रिद्धि नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके हैं।
इस फिल्म को अजय देवगन और जयंतीलाल गड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म आनंद गांधी के गुजराती प्ले बेटा कागड़ो पर आधारित है। फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी।