'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और गजब की कॉमेडी से दर्शकों को हंसा हंसा कर लोट-पोट कर देने वाले एक्टर दीपक डोबरियाल जल्द ही 'कामयाब' और 'अंग्रेजी मीडियम' में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जहां कामयाब में वे संजय मिश्रा के साथ नजर आएंगे तो वहीं अंग्रेजी मीडियम में दीपक इरफान खान के साथ नजर आने वाले हैं। ये दोनों फिल्में एक हफ्ते के अंतराल में रिलीज हो रही हैं, जहां एक तरफ दीपक दो फिल्मों के आने से खुश हैं तो वहीं उन्हें दुख भी है। उनका कहना है कि मेरी जगह ये फिल्में किसी बड़े स्टार की होती तो डेट को वे आगे पीछे करा लेते। इसके अलावा दीपक ने यह भी बताया कि कई बार उनकी फिल्मों में उनके खुद के डायलॉग होते हैं।
'कामयाब' और 'अंग्रेजी मीडियम' के एक हप्ते के भीतर रिलीज होने के मुद्दे पर दीपक डोबरियाल ने कहा, बस ऊपर वाले का करम है। लक है, वरना क्या है, दो साल में मेरी एक फिल्म आती है। अब एक सप्ताह में दो आ गईं। मेरे दोस्त बोल रहे हैं, तेरी लड़ाई खुद से है। मैंने कहा नहीं नहीं ऐसा भी नहीं है। अच्छा ही है दो अलग-अलग गेटअप में दर्शक देखेंगे। पर दूसरी बात यह भी है, कि इसके बाद क्या? उसके बाद डेढ़ साल तक मेरा कुछ नहीं है। अब देखूंगा कि क्या करना है, वैसे फिलहाल तो मेरे पास कुछ भी नही है। शायद 2021 में कुछ भी ना आए। मैं तो सोच रहा था कि जनवरी-फरवरी में ये (अंग्रेजी मीडियम) आ जाए। नवंबर-दिसंबर में वो (कामयाब) आ जाए, तो लगे कि हां कुछ हुआ है। पर इसके लिए रेडी नहीं हैं, कई बार टाइमिंग ऐसी होती है। यही किसी बड़े स्टार की फिल्म होती तो डेट अलग अलग कर लेते।
कई बार दीपक डोबरियाल अपने डायलॉग खुद बना लेते हैं। इस पर उन्होंने कहा, वैसे तो डायलॉग मिक्स होते हैं, कई बार मेरे जहन में अपने आप डायलॉग बन जाते हैं। वो मुझे भी पता नहीं रहता कि ये कैसे आ गए। जैसे फिल्म में जो सकलैन मुस्ताक वाला डायलॉग है ऑन द स्पॉट आया था।
'कामयाब' फिल्म को शाहरुख खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपक एक्टर संजय मिश्रा के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी। वहीं 'अंग्रेजी मीडियम' को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। दीपक इस फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी।