बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्म से वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म उनके ही होम प्रोडक्शन की ‘यमला पगला दीवाना’ का सीक्वेल है। आज इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।
धर्मेंद्र 82 साल के हो गए हैं पर फिल्म में अभी भी उनके सपनों में परियां आती है। तो वहीं सनी देओल ‘गदर’ वाले अंदाज में दहाड़ते नजर आ रहे हैं और बॉबी देओल तो अपने नाम से परेशान हैं। इस टीजर में खास इंट्रेस्टिंग सलमान खान का कैमियो है। वे ‘यमला पगला दीवाना’ की सुरीज को आगे बढ़ाते हुए मस्ताना के किरदार में नजर आए हैं।
धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और कृति खरबंदा स्टारर ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ को नवनित सिंह ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसी तारीख को अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ भी रिलीज होगी। अगर इनकी डेट ऊपर नीचे नहीं हुई तो दोनों फिल्मों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
‘यमला पगला दीवाना फिर से’ टीजर