बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में नजर आईं एक्ट्रेस सुजाता कुमार का कैंसर के चलते निधन हो गया है। उन्होंने रविवार की रात लीलावती अस्पताल में आखिरी सांस ली। इसकी जानकारी उनकी बहन सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट करके दी है।
Our beloved Sujata Kumar has passed away and moved on to a better place leaving us with an umimaginable void. She left us an hour ago at 11.26 pm on the 19th of august 2018..Life can never be the same again ...
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 19, 2018
सुचित्रा ने ट्वीट करते हुए बताया, हमारी प्रिय सुजाता कुमार का निधन हो गया है। उन्होंने इस दुनियां को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उन्होंने 19 अगस्त 2018 को रात 11.26 बजे हमें छोड़ दिया। जीवन कभी भी वैसा ही नहीं हो सकता।
सुजाता को फोर्थ स्टेज का कैंसर था। मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था और वे यहां कई दिनों से भर्ती थीं। सुजाता का अंतिम संस्कार जुहू में होगा।
सुजाता ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में श्रीदेवी की बहन के किरदार में नजर आई थी। इसके अलावा वे ‘रांझणा’ ‘सलाम ए इश्क’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। इसके साथ ही वे ‘होटेल किंग्सतॉन’ ‘बॉम्बे टॉकिंग’ और अनिल कपूर के साथ ‘24’ जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।