Advertisement

रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ नहीं है बायोपिक

विकास बहल द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में रितिक रोशन के अपोजिट टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं। यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। ‘सुपर 30’ 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।

रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ नहीं है बायोपिक
SHARES

रितिक रोशन की आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ पोस्ट प्रोडक्शन में हैं। इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही खबरें थी कि यह बिहार के ‘सुपर 30’ संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक है। पर अब चौकाने वाली खबर सामने आई है।

खबरों की माने तो मेकर्स का कहना है कि ‘सुपर 30’ बायोपिक नहीं है, यह एक प्रेरणादेयी कहानी है। जिसमें ‘सुपर 30’ की सफलता को जरूर फिल्माया जाएगा।

‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार की पहिचान एक ऐसे गणितज्ञ के रूप में की जाती है जो आईआईटी सीटों को न जीत पाने वाले वंचित छात्रों को तैयार करते हैं। लेकिन हाल ही में आनंद कुमार के दावों पर सवाल खड़े हुए हैं। उनपर आरोप लगे हैं कि जिन 30 स्टूडेंट ने आईआईटी पास किया था, उनमें से कुछ दूसरे संस्थान के स्टूडेंट थे। 

गहराते विवाद के चलते मेकर्स ने फिल्म में बदलाव का फैसला किया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक इस फिल्म को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं और इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।


विकास बहल द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में रितिक रोशन के अपोजिट टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं। यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। ‘सुपर 30’ 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें