धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म धड़क की शूटिंग आज से शुरु हो गई है। शुक्रवार को उदयपुर में इसका मुहूर्त था। इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर प्रमुख भूमिका में हैं।
मुहूर्त की एक तस्वीर शेयर की गई है। इसमें एक्टर एक्ट्रेस के चेहरे नहीं दिखाए गए है। पर ईशान ने ब्लू शर्ट पहनी है जो जाह्नवी कपूर ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है। ये दोनों नदी के किनारे पर बैठे हुए हैं।
मुहूर्त पर एक्ट्रेस श्रीदेवी भी अपनी बेटी जाह्नवी के साथ पहुंची थी। मनीष मल्होत्रा ने सेल्फी शेयर की है।
धड़क फिल्म मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म की कहानी महाराष्ट्र की थी। इस फिल्म ने मराठी दर्शकों का दिल तो जीता ही था, साथ ही हिंदी भाषी दर्शकों ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म का रिमेक बनाने का जिम्मा बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर ने उठाया है।
करण जौहर ने फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर पहले ही शेयर कर दिए हैं। और आजसे इसकी शूटिंग भी शुरु हो गई है। शशांक खेतान द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 6 जुलाई 2018 को रिलीज होगी।