Advertisement

तख्त को लेकर सामने आए करण जौहर बोले, बंद नहीं कुछ वक्त के लिए टली है फिल्म

'तख्त' एक पीरियड ड्रामा फिल्म बनने वाली है, जिसकी काफी तैयारियां हो गई थीं। पर शूटिंग शुरू होने से पहले COVID-19 ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु किया जिसके कारण सारे काम अटक गए।

तख्त को लेकर सामने आए करण जौहर बोले, बंद नहीं कुछ वक्त के लिए टली है फिल्म
SHARES

रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर जैसे बड़े सितारे एक ही फिल्म 'तख्त' में साथ में नजर आने वाले हैं। करण जौहर ने अगस्त 2018 में इस फिल्म की घोषणा की थी। पर बीच में खबरें आ रही थी कि यह प्रोजेक्ट अब डब्बा बंद हो गया है। जिस पर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

करण जौहर ने स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए करण ने कहा है कि तख्त को सिर्फ आगे बढ़ाया गया है, बंद नहीं किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: पोर्न स्टार मिया खलीफा भी किसान आंदोलन के समर्थन में

'तख्त' एक पीरियड ड्रामा फिल्म बनने वाली है, जिसकी काफी तैयारियां हो गई थीं। पर शूटिंग शुरू होने से पहले COVID-19 ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु किया जिसके कारण सारे काम अटक गए। परिस्थितियों में काफी बदलाव आ गया। जिसके चलते ये भी खबरे आने लगी थी कि करण जौहर ने इस फिल्म को बंद करने का निर्णय लिया है। पर अब करण ने साफ कर दिया है कि फिल्म बंद नहीं होगी फिलहाल के लिए टाला जरूर गया है। 

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने कंगना के खिलाफ समन जारी किया

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें