अपने विवादित बयानों और ट्वीट से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले कमाल राशिद खान (kamaal rashid khan) यानी KRK एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। इस बार कमाल ने फिल्मी दुनिया के दो बड़े सितारों द्वारा दुनिया को अलविदा कहने वाले इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद कमाल लोगों के निशाने पर तो आ ही गए हैं साथ ही केआरके को अपनी फिल्म 'एक विलेन' में रोल देने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने भी कमाल आर खान के ट्वीट्स पर नाराजगी जताई है।
जैसा की सभी जानते है कि 29 और 30 अप्रैल को बॉलीवुड के दो बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत से पूरा देश इस समय ग़मगीन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आम आदमी तक इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन से दुखी है।
लेकिन कमाल राशिद खान (KRK) ने ऋषि कपूर पर विवादित ट्वीट किया है। ऋषि कपूर के अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आने पर कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं बस उनसे यह कहना चाहता हूं - सर ठीक होकर वापस आना। निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकान बस 2-3 दिन में खुलने ही वाली है।'
यही नहीं इसके पहले कमाल ने इरफान खान की मौत का मजाक बनाते हुए एक्टर ने ट्वीट में लिखा था कि, 'मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि कोरोना अपने साथ कुछ हस्तियों को लिए बिना नहीं जाएगा। लेकिन, मैं उस समय नाम नहीं लिख सकता था, नहीं तो लोग मुझे गालियां देने लगते। लेकिन, मुझे पता था कि इरफान खान और ऋषि कपूर जरूर चले जाएंगे। मुझे यह भी पता है कि अगला नंबर किसका है।'
यही नहीं कमाल ने इरफान खान की मां सईदा बेगम के निधन की भी खबर आने पर भद्दे कमेंट किए थे। कमाल ने कहा था कि, 'इरफान खान को बद्दुआ लगी है, तभी वह कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी मां चल बसीं।'
कमाल के इस ट्वीट जे बाद वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आने पर आ गए, जिसके बाद केआरके ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
कमाल राशिद खान को अपनी फिल्म 'एक विलेन' में काम देने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर और लेखक मिलाप जावेरी ने भी उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने लिखा कि, 'इस आदमी कमाल राशिद खान में नकारात्मकता भरी पड़ी है। वह आज इस दुखद समय में भी इस तरह के असभ्य और अपमानजनक बातें करके उड़ रहा है, क्योंकि एक उद्योग के रूप में हमने उसे पंख दिए हैं। यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी कि मैं उसके प्रति दोस्त की तरह रहा। मुझे अपनी गलती समझ आ गई है। उम्मीद है आप सभी को भी जल्द समझ आ जाएगी।'
यही नहीं शिव सेना नेता और बीएमसी में शिक्षा समिति के सदस्य राहुल कनल ने जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को लेटर लिख कमाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।