बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है।
And we wrapped #Chhapaak
— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) June 6, 2019
Malti... Amol... I will carry you with me. 💜
Thank you for your faith and for pouring yourself into our film!@deepikapadukone @masseysahib pic.twitter.com/IsqYCZZnxT
फिल्म के सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। तस्वीरों में दीपिका को पहचान पाना बेहद मुश्किल था। फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मेसी को देखा जाएगा। अब 'छपाक' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।
मेघना ने विक्रांत और दीपिका के साथ दो तस्वीरें शेयर की। एक फोटो में दीपिका उन्हें हग करती हुई नजर आ रही हैं। मेघना ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, हमने ‘छपाक’ की शूटिंग खत्म कर दी है...मालती, अमोल, मैं तुम्हें हमेशा साथ लेकर चलूंगी। मुझ पर विश्वास रखने के लिए और फिल्म में योगदान के लिए बेहद शुक्रिया।
दीपिका ने फिल्म जब 'छपाक' की कहानी सुनी थी, तब उन्हें रोना आ गया था। लक्ष्मी अग्रवाल की बात करें तो वह दिल्ली के खान मार्केट में एक किताब की दुकान पर काम किया करती थीं। 15 साल की उम्र में उन पर एसिड अटैक हुआ था। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।