अक्षय कुमार का बाल्ड लुक जबसे सामने आया तबसे उनके इस लुक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा है। किसी ने इसे उनकी अगली फिल्म से जोड़कर देखा तो किसी ने गंजेपन की बीमारी से जोड़कर देखा। इन खबरों से परेशान अक्षय ने आखिर इसका खुलासा कर ही दिया।
अक्षय अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन के लिए टीवी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘केसरी’ के चलते अपने बाल मुडवाए हैं। दरअसल स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक भारी भरकम पगड़ी पहननी थी पर बाल की वजह से दिक्कत आ रही थी, साथ ही गरम भी बहुत हो रहा था, इसलिए मैंने बाल मुड़वाए हैं।
करण जौहर की फिल्म ‘केसरी’ की बात करें तो यह फिल्म 1987 में सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड है। इस फिल्म में अक्षय एक सरदार का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली है। यह फिल्म इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है।
अभी की बात करें तो अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। आर बाल्की द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।