कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर देश में लगातार जारी है। बॉलीवुड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हाल ही में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में अब नामी प्रोड्यूसर रमेश तौरानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
रमेश तौरानी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। रमेश तौरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने बीएमसी को इस बारे में बताया है। मैं सभी सावधानियां उठा रहा हूं और दवाईयां ले रहा हूं। पिछले 2 हफ़्तों में अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो अपनी जांच करवाएं। मैंने कोरोना का पहला डोज भी लिया है। जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है। मास्क पहने और सुरक्षित रहें।
आपको बता दे कि इससे पहले आमिर खान और कार्तिक आर्यन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आमिर खान की टीम ने सभी को बताया कि एक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं और घर पर ही हैं। जबकि कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को इस बारे में जानकारी दी है।