Advertisement

शाहिद की बहन सना कपूर की एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, बोल्ड अवतार में आएंगी नजर

सना ने इससे पहले बॉलीवुड में एंट्री शाहिद की फिल्म 'शानदार' से की थी। इस फिल्म में उनकी क्युटनेस को काफी सराहा गया था। सना की 'सरोज का रिश्ता' पहली फिल्म होगी जिसमें वे लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी।

शाहिद की बहन सना कपूर की एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, बोल्ड अवतार में आएंगी नजर
SHARES

शाहिद कपूर की बहन सना कपूर फिल्म ‘सरोज का रिश्ता’ से एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। अभिषेक सक्सेना के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म बॉडी शेम जैसे मुद्दे को उठाएगी।


सना कपूर पंकज कपूर और उनकी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। शाहिद कपूर और ईशान खट्टर उनके भाई हैं और वह कई बार बता चुकी हैं कि वे अपने भाईयों से बहुत प्यार करती हैं। यह वजह है कि शाहिद ने सना को फिल्म में काम करने के लिए सीख भी दी है।

Masti on the sets #sarojkarishta #shootmode #lovingeverymoment

A post shared by Sanah Kapur (@sanahkapur15) on

 

सना ने इससे पहले बॉलीवुड में एंट्री शाहिद की फिल्म 'शानदार' से की थी। इस फिल्म में उनकी क्युटनेस को काफी सराहा गया था। सना की 'सरोज का रिश्ता' पहली फिल्म होगी जिसमें वे लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। यह फिल्म रोमांटिक या कॉमेडी नहीं बल्कि एक सोशल मुद्दे को लेकर है। खबर के मुताबिक फिल्म में बॉडी शेमिंग का मुद्दा उठाया गया है। इस फिल्म में वे काफी बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं।


अभिषेक सक्सेना द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘सरोज का रिश्ता’ की शूटिंग शुरु हो गई है। सना ने सेट से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पर अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

इस बारे में सना का कहना है कि आपको एक इंसान के तौर पर यूनिक होना बहुत ज़रुरी है। आपको खुद को बदलते रहना चाहिए और वो भी अपनी मर्जी से। इसलिए यह विषय मुझे पसंद आया। अभी मैं सिर्फ 'सरोज' हूं। मुझे मेरा किरदार ऑडियंस तक पहुंचाना है और उम्मीद है यह दर्शकों को पसंद आएगा।


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें