विद्या बालन बेशक बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में से एक हैं। उनको हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' में देखा गया था। फिल्म सफल रही साथ ही विद्या ने अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें भी बटोरी। पर जब भी विद्या बालन की बात आती है तो उनकी फिल्म ‘कहानी’ भी जरूर जहन में आती है। इस सफल फ्रैंचायजी की ‘कहानी 3’ को लेकर विद्या बालन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इसके लिए अच्छी स्क्रिप्ट की खोज जारी है।
विद्या ने बताया कि डायरेक्टर सुजॉय घोष उन्हें बीच बीच में बोलते रहते हैं कि वह 'कहानी 3' को लिखेंगे। पर अभी तक कहानी लिखी नहीं गई है। मैं उसी का इंतजार कर रही हूं।
इसके अलावा, विद्या ने कहा कि वे फ्रैंचाइज़ी के साथ आगे बढ़ना पसंद करेंगी लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए।
इन दिनों विद्या बालन ‘शकुंतला देवी’ की बायोपिक को लेकर सुर्खयों में हैं। इस फिल्म में वे मानव कंप्यूटर कही जाने वाली शकुंतला देवी का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी हैं जो फिल्म में विद्या की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी।