Advertisement

Exclusive: पति से अलग होने की एक्ट्रेस श्वेता बसु ने बताई असल वजह

मकड़ी एक्ट्रेस ने कहा, अलग होने के निर्णय के बाद किसी तरह का कोई स्ट्रेस या लोड नहीं था। आज भी, हम एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, बातें करते हैं। ऑस्कर वाले दिन भी मैंने उनको बोला, तुम जीते मुझे अच्छा लगा।

Exclusive: पति से अलग होने की एक्ट्रेस श्वेता बसु ने बताई असल वजह
SHARES

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने अपने पति रोहित मित्तल से अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि आखिरकार इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ जिसके चलते शादीन को एक साल भी पूरा नहीं हुआ और ये अलग हो गए। मुंबई लाइव को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने इन सारे रहस्य से पर्दा उठा दिया है।

इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने कहा, मेरी और रोहित की दोस्ती आज भी बरकरार है। हम 5 सालों से एक दूसरे के साथ रहे हैं, सो उतना तो एक दूसरे के लिए सम्मान होना ही चाहिए, कि मिलकर किसी चीज को खत्म करें। हालांकि इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहती हूं, पर ये है कि हां एक रिस्पेक्ट जरूर कायम रखनी चाहिए। जो कि हमारे बीच मेनटेन है।

श्वेता ने आगे कहा, हमारे बीच को झगड़ा नहीं हुआ था। हां कुछ वजहें थी जो हम शेयर नहीं करना चाहते हैं। हमने मिलकर निर्णय लिया, हम दोनों इस चीज के लिए मिलकर तैयार हुए और एक दूसरे को गले लगाकर कागज पर दस्तखत किए।

मकड़ी एक्ट्रेस ने आगे कहा, किसी तरह का कोई स्ट्रेस या लोड नहीं था। आज भी, हम एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, बातें करते हैं। ऑस्कर वाले दिन भी मैंने उनको बोला तुम जीते मुझे अच्छा लगा। हमेशा चीजों को सिम्पल रखना चाहिए कई बार लोग बहुत कॉम्प्लिकेटेड कर देते हैं। और मेरी जिंदगी का उद्देश्य ही है सिम्प्लीफाई। कुछ भी हो सिम्प्लीफाई कर देती हूं।

आपको बता दें श्वेता और रोहित मित्तल की दोस्ती लगभग 5 साल पहले शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों दो साल तक लिव इन में रहे और साल 2017 में सगाई और 2018 में शादी कर ली।  

इन दिनों श्वेता अपनी आगामी वेब फिल्म Shukranu को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ मिर्जापुर फेम दिव्येन्दु शर्मा और शीतल ठाकुर भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म नशबंदी जैसे सेंसटिव मुद्दे पर बनी है। फिल्म ZEE5 पर वेलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें