बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ लंदन में एक हादसा हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है। लंदन पहुंची सोनम के साथ उबर ड्राइवर ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जिसके चलते वो दंग रह गईं। सोनम ने बताया है कि उनका ड्राइवर मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था और उनपर जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
Hey guys I’ve had the scariest experience with @Uber london. Please please be careful. The best and safest is just to use the local public transportation or cabs. I’m super shaken.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020
सोनम ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, दोस्तों लंदन में उबर कैब में मुझे सबसे भयावह अनुभव महसूस हुआ। कृपया करके सतर्क रहें। सबसे बढ़िया और सुरक्षित रास्ता यही है कि आप यहां की लोकल ट्रांसपोर्टेशन का ही उपयोग करें। मैं बुरी तरह से हिल गई हूं।
सोनम के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद जब एक फैंन ने उनसे सवाल किया कि आखिर हुआ क्या है? इसके जवाब में सोनम ने बताया, ड्राइव मानसिक रूप से ठीक नहीं था और मुझपर जोरों से चिल्ला रहा था। मैं अंत तक कांप रहीं थी।
The driver was unstable and was yelling and shouting. I was shaking by the end of it.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020
कुछ ही दिनों पहले सोनम ने एयरलाइन्स कंपनी पर भी अपना क्रोध प्रकट करते हुए बताया था कि ब्रिटिश एयरवेज ने एक ही महीने में दो बार उनका लगेज घुमा दिया और अब वो इस एयरलाइन्स से कभी यात्रा नहीं करेंगी।
सोनम कपूर को आखिरी बार फिल्म 'दे जोया फैक्टर' में देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।