Advertisement

नाम का गलत उपयोग करने पर पीआर एजेंसी पर भड़के रितिक रोशन, बोले काबीलियत पर भरोसा करो!

'सुपर 30' के एक्टर रितिक रोशन को पीआर एजेंसी पर गुस्सा आ गया है। गुस्से की वजह पीआर एजेंसी द्वारा उनका नाम का उपयोग किसी और क्लाइंट के लिए करना है।

नाम का गलत उपयोग करने पर पीआर एजेंसी पर भड़के रितिक रोशन, बोले काबीलियत पर भरोसा करो!
SHARES

रितिक रोशन इन दिनों फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म को लेकर वे काफी सीरियस है। किरदार में पूरी तरह से घुसने के लिए वे बनारस की गलियों में काफी घूमे हैं। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। 

इस फिल्म के लिए उनका अवतार काफी हटकर है। इस फिल्म के लिए अभी तक एक्ट्रेस का नाम ऑफिशियल तौर पर उजागर नहीं किया गया। जिसके चलते इस फिल्म से कैट्रीना कैफ समेत सारा अली खान का नाम भी जोड़ा गया। पर रितिक के एक ट्वीट ने इस सबसे पर्दा उठा दिया है।

 रितिक ने अपने दिन की शुरुआत एक ऐसे ट्वीट से की है, जो पीआर एजेंसी की नींद उड़ा सकती है। दरअसल रितिक ने लिखा है, पीआर कंपनियां अपने नए क्लाइंट को प्रमोट करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं उन्हें एक टिप देना चाहूंगा, आप अपने क्लाइंट की प्रतिभा पर यकीन करें। ट्रिक का इस्तेमाल करना बंद कर दें। मैं आपको बताना चाहूंगा कि ‘सुपर 30’ के लिए फीमेल लीड एक्ट्रेस का चुनाव 8 महीने पहले ही हो चुका है।

Advertisement

आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लिया गया है। यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। रितिक इस फिल्म में आनंद कुमार के किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक है। उनका संस्थान ‘सुपर 30’ जरूरतमंद स्टुडेंट को मुफ्त में आयआयटी के लिए तैयार करता है। फिल्म साल के आखिर में या फिर जनवरी 2018 तक रिलीज होगी।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें