Advertisement

क्लब छापेमारी में गिरफ्तार हुए सुरेश रैना, सुजैन खान और गुरु रंधावा

खबरों के मुताबिक पुलिस ने जिस क्लब में छापा मारा वह एयरपोर्ट के नजदीक है और उसका नाम ड्रैगन फ्लाई क्लब है।

क्लब छापेमारी में गिरफ्तार हुए सुरेश रैना, सुजैन खान और गुरु रंधावा
SHARES

मुंबई पुलिस (Mumbai Policce) ने मंगलवार की सुबह 2.30 एक क्लब में छापा मारा जो कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहा था। इसे छापेमारी में पुलिस ने ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान, सिंगर गुरु रंधावा और क्रिकेटर सुरेश रैना समते कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया है।  

खबरों के मुताबिक पुलिस ने जिस क्लब में छापा मारा वह एयरपोर्ट के नजदीक है और उसका नाम ड्रैगन फ्लाई क्लब है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि क्लब, महाराष्ट्र में लगे नाइट कर्फ्यू और कोविड के नियमों का उल्लंघन कर रहा था।

पुलिस ने अलग-अलग नाइटक्लब्स को लेकर मिली जानकारी के आधार पर ये छापेमारी की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कई नाइट क्लब प्रतिबंध का उल्लंघन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, बॉम्बे पुलिस एक्ट और एपिडेमिट डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि बाद में इन्हें रिहा भी कर दिया गया है। 

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें